स्टार प्लस चैनल के चर्चित टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के लीड एक्टर करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के साथ सीरियल की पूरी टीम आगे की शूटिंग के लिए पेरिस जा सकती है.
रमन भल्ला और इशिता भल्ला का रोल अदा कर रहे करण और दिव्यांका के हनीमून सीन्स की शूटिंग पेरिस में करने की उम्मीद है. एक सूत्र के अनुसार, धारावाहिक में इस वक्त रमन और इशिता के रोमांस को बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है. निर्माताओं ने उनका हनीमून पेरिस में दिखाने की योजना बनाई है.
सीरियल से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'हमें इस वक्त रमन और इशिता के बीच दिखाए गए रोमांस पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है. इसलिए हमने इस रोमांस को आगे बढ़ाने और इसे पेरिस ले जाने का फैसला किया है. इसे दुनिया के रोमांटिक शहर के रूप में जाना जाता है और इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता. हम अगस्त के मध्य में शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं. इस खबर से सीरियल के एक्टर्स और टीमबेहद उत्साहित हैं.'
खास बात तो यह है कि सीरियल के बाकी कलाकार भी पेरिस जा सकते हैं.
इनपुट: IANS