scorecardresearch
 

अपनी शादी के बाद दोबारा सात फेरे लेंगी दिव्यांका

क्या आप जानते हैं दिव्यांका त्रिपाठी दो बार दुल्हन बनेंगी. दरअसल रियल लाइफ के अलावा रील लाइफ में भी वह दुल्हन के गेटअप में नजर आएंगी. क्योंकि 'ये है मोहब्बतें' में वह एक बार फिर रमन संग फेरे लेती नजर आएंगी.

Advertisement
X

Advertisement

खबरों की माने तो दिव्यांका त्रिपाठी अपनी रियल लाइफ वेडिंग के बाद रील लाइफ में भी शादी करेंगी. 'ये है मोहब्बतें' में आए सात साल के लीप के बाद रमन-इशिता अलग रह रहे हैं. आने वाले एपिसोड्स में दोनों का मिलन होने वाला है.

रूही के किडनैप होने के बाद दोंनो अलग हो गए थे और अब रूही ही दोनों की शादी करवाएगी. फिलहाल सीरियल में दिखाया जा रहा है कि रूही, रमन और इशिता के साथ रह तो रही है लेकिन उसने दोनों को माफ नहीं किया है. लेकिन कुछ दिनों में रूही, इशिता को माफ कर देगी और उससे रमन से फिर से शादी करने के लिए कहेगी.

रूही के ऐसा कहने से रमन दुविधा में पड़ जाएगा क्योंकि रमन अपनी पहली पत्नी शगुन से शादी करने वाला है. जब शगुन को रूही की इच्छा के बारे में पता चलेगा तो शगुन रमन-इशिता की शादी के लिए तैयार हो जाएगी. रमन-इशिता की ये खुशी भी ज्यादा दिन नहीं चलेगी. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशोक के भेजे हुए गुंडे रूही की जगह इशिता को किडनैप कर लेंगे.

Advertisement
Advertisement