scorecardresearch
 

'ये है मोहब्बतें' की दिव्यांका को पति विवेक का खास बर्थ डे गिफ्ट

दिव्यांका का शादी के बाद पति के साथ पहला बर्थ डे, पति विवेक ने दिया अनोखा तोहफा....

Advertisement
X
दिव्यांका ने पति संग मनाया बर्थ डे
दिव्यांका ने पति संग मनाया बर्थ डे

Advertisement

'ये है मोहब्बतें' की दिव्यांका त्रिपाठी का बुधवार को बर्थ डे है और इस खास मौके पर उनका सिलेब्रेशन पहले ही शुरू हो गया.

पति विवेक दहिया के साथ शादी के बाद ये उनका पहला बर्थ डे है. इसलिए दिव्यांका का ये बर्थ डे दोनों के लिए खास है. विवेक ने भी पत्नी दिव्यांका को विश करने का बहुत ही प्यारा तरीका निकाला. दोनों एक रोमांटिक और बेहद ही सिम्पल डेट पर गए, जिसकी तस्वीरें विवेक ने खुद ही इंस्टाग्राम पर शेयर की. तस्वीरों में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

'दंगल' की इस एक्ट्रेस ने कर ली गुपचुप सगाई!

Him; Her - Champagne and the Queen's necklace. #CantGetBetter #KeepItSimpleAndBeautiful

A photo posted by Vivek Dahiya (@officialvivekdahiya) on

इसकी साथ ही कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी प्री- बर्थ डे केक अपने दोस्तों के साथ काटा, जिसकी तस्वीरें भी शेयर की. देखिए दिव्यांका के बर्थ डे की कुछ खास तस्वीरें.....

Advertisement


'भाबी जी की...' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने गुपचुप रचाई शादी


Advertisement
Advertisement