टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने शो 'ये है मोहब्बतें' से काफी पॉपुलर हुई हैं. दिव्यांका ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके सोशल मीडिया पर बाकी टीवी एक्ट्रेस से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दिव्यांका ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो किस बॉलीवुड एक्टर के साथ अभिनय करना चाहती हैं.
जब दिव्यांका से फिल्मों में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मुझे काफी फिल्में ऑफर हुई हैं लेकिन ये सारी फिल्में उस दैरान ऑफर हुई जब मैं किसी ना किसी शो में काम कर रही थी. बिना कुछ कहे टीवी ने मुझे काफी फेम दिया हैं जिसकी मैं आभारी हूं.'
इवेंट पर दिव्यांका का Fashion Blunder
जब उनसे पूछा गया कि वो किनके साथ फिल्म करना चाहेंगी तो इस पर दिव्यांका ने कहा, 'मैं अक्षय कुमार के साथ रोमांस करना चाहूंगी. मैं सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं करना चाहती बल्कि अगर मुझे अलग-अलग चैलेंजिंग रोल करना को मिले तो भी खुशी होगी. मैं एक दिन अपने आपको अक्षय की हीरोइन के रूप में देखना चाहूंगी. मुझे उनकी सारी फिल्में पसंद है.'
सोशल मीडिया पर छाईं दिव्यांका, बनाया ये रिकॉर्ड
दिव्यांका अभी 'ये है मोहब्बतें' में इशिता का रोल कर रही हैं. दर्शकों को उनकी और रमन भल्ला की केमिस्ट्री काफी समय से पसंद आ रही है. दिव्यांका ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि हम एक्टरों को हमेशा अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करके चलना होता है. शादी के बाद मेरे पास बहुत कम समय और काफी जिम्मेदारियां हैं. इसलिए मुझे निजी और प्रोफेशनल लाइफ के लिए बराबर समय निकालना होता है. क्योंकि दोनों ही चीजें महत्वपूर्ण हैं.