scorecardresearch
 

सीरियल 'ये रिश्ता ... है' में अभीरा और अरमान के बीच बढ़ी दूरियां, RK पर फूटा गुस्सा

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा का मूड सुबह से ही खराब है, ऊपर से RK उसके घर केस डिस्कस करने पहुंच जाता है. ऐसे में अभीरा अपना सारा गुस्सा RK पर ही निकाल देती है.

Advertisement
X
 ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा. आज अभीरा और अरमान की मैरिज एनिवर्सरी है. ऐसे में अभीरा सुबह से ही अरमान का इंतजार कर रही है. वह अरमान के साथ बिताए अच्छे पलों को याद कर और भी ज्यादा इमोशनल हो रही है. लेकिन नहीं अरमान आता है और नहीं उसका कॉल आता है.

Advertisement

RK पर फूटा अभिरा का गुस्सा

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा का मूड आज सुबह से ही खराब है, ऊपर से RK उसके घर केस डिस्कस करने पहुंच जाता है. ऐसे में अभीरा अपना सारा गुस्सा RK पर ही निकाल देती है. वह कहती है, आज आपने मुझे काम पर क्यों नहीं बुलाया था. इसके साथ ही वह और भी कई भला-बुरा कह देती है. 

अभीरा खुद को बिजी रखना चाहती है

अभीरा, अरमान की यादों से दूर रहने के लिए खुद को बिजी रखना चाहती है. ऐसे में वह अपना एनर्जी कहीं और लगाना चाहती है. घर पर बैठे-बैठे वह और भी चिड़चिड़ी हो जाती है. RK कहता है कि वह मंदिर वाली भाभी से फाइल लेने गया था ताकि केस वह अभीरा को दे सके. यह सुनकर अभीरा का गुस्सा कम होता है.

Advertisement

अरमान पार्सल का सच जानने आता है

इन सब के बीच अरमान, अभीरा के घर पार्सल का सच जानने पहुंच जाता है. पहले तो सबका शक अभीर पर जाता है, उसके बाद घर का नौकर बताता है कि वह पार्सल RK ने भेजा है. 

अभीरा अब RK से पार्सल को लेकर सवाल करेगी. वहीं, आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि अभीरा और अरमान गलतफहमी दूर कर मिल पाते हैं या नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement