करण महरा बीती रात अरेस्ट हुए थे. उनकी पत्नी निशा रावल ने उनपर मारपीट का इल्जाम लगाया है. इस पूरे मामले पर करण ने आजतक से की एक्सक्लूसिव बातचीत की है. करण ने पत्नी निशा संग रिश्ते में आई खटास और केस की पूरी सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा कि उनपर झूठा केस किया गया है.
करण मेहरा ने कहा, ये बहुत दुख की बात है की, इतने साल की मेहनत इतने साल की आपकी शादी में ये सब हो ये बहुत दुखद है. पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रही है क्योंकि कुछ समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही है. तो हम सोच रहें थे की हमें अलग हो जाना चाहिए या हम क्या करें, इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. निशा के भाई रोहित सेठी भी आए हुए थे चीजें सुधरने , निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो अमाउंट इतना ज्यादा था कि मैंने कहा की मेरे लिए ये पॉसिबल नहीं है, एलिमनी को लेकर ही बात चल रही थी कल रात भी. इसपर बातें हुई रात 10 बजे वो मेरे पास आए इस चीज को लेकर, तब भी मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं हो पाएगा मुझसे.
निशा ने मुझपर थूका, मेरे मम्मी-पापा को गाली दी- करण मेहरा
''इसपर उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना, फिर मैंने भी कहा कि लीगल ही करते हैं, उसके बाद मैं अपने कमरे में आ गया और फिर मैं अपनी मम्मी से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आई और उन्होंने मुझे , मेरी मम्मी मेरे पापा और मेरे भाई को गाली देना शुरू किया. वो जोर जोर से चिल्लाने लगी. इतना ही नहीं निशा ने मुझपर थूका, मैंने निशा को कहा कि आप बहार जाइए फिर निशा ने मुझे धमकी दी देखो अब मैं क्या करती हूं, और फिर वो बहार गयी और उसने दीवार पर अपना सिर फोड़ा और सबको ये बताया की करण ने ये किया है.
मीका पर भड़के KRK- करण जौहर-अनुराग कश्यप के ड्राइवर की वैल्यू इससे ज्यादा
निशा के भाई ने करण को मारा थप्पड़
निशा के भाई ने आकर फिर मुझ पर हाथ उठाया, निशा के भाई ने मेरे साथ बदतमीजी की. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे और चेस्ट पर भी मारा. मैंने उनके भाई को कहा मैंने निशा को नहीं मारा है और आप ये घर के कैमरे में चेक कर सकते हो. लेकिन कैमरे पहले से ही बंद कर रखे थे, उन्होंने सब विडियोज़ रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है, झूठा केस करोगे तो सच सामने तो आएगा ही. कल को इन्वेस्टीगेशन होगी तो सच बहार ज़रूर आएगा.''
बोल्ड सीन्स से सुर्खियों में छाने के बाद पर्दे से गायब हुआ था 'इंडियन टार्जन', अब कहां है?
निशा मुझे मेरे बच्चे से दूर कर रही है- करण
मेरे लिए ये सब बहुत सरप्राइजिंग है, कुछ भी अमाउंट अगर निशा मांगेगी तो मैं कहां से लाउंगा, तलाक हो रहा था हमारा लेकिन मैं इतने पैसे नहीं ला सकता ना, ये सब मैं काविश, मेरे बच्चे के लिए कर रहा था, अच्छे से बात होकर भी प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती है, मेरे मम्मी पापा भी कोशिश कर रहे थे, लेकिन निशा मुझे छोड़कर चली गई और मुझे दिख रहा था कि वो मुझे मेरे बच्चे से दूर करने की कोशिश कर रही है. मैं पुलिस स्टेशन में था कुछ देर फिर मैं अपने दोस्त के घर चला गया लेकिन जो निशा चाह रही थी वो नहीं हुआ मेरे साथ. पुलिस वालों ने भी बात की मुझसे तो उन्होंने भी समझा. चीजें संभालने की जगह उन्होंने और बिगाड़ दी.”