Vaishali Takkar Death News: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड करने से हर कोई सदमे में है. इतनी खूबसूरत, यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस के अचानक यूं चले जाने से उनके तमाम चाहने वालों को झटका लगा है. वैशाली ने अपने इंदौर के घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है. पुलिस को वैशाली के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. आत्महत्या करने से एक दिन पहले तक वैशाली नॉर्मल थीं और वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली थीं.
आत्महत्या करने से एक दिन पहले वैशाली ने दोस्तों से की थी ये बात
एक्टर विकास सेठी और उनकी वाइफ जाह्नवी राणा वैशाली के काफी करीब थे. उन्होंने वैशाली के आत्महत्या करने से एक दिन पहले ही उनसे फोन पर बात की थी. वैशाली ने प्लान किया था कि वो अपनी वेडिंग शॉपिंग के लिए मुंबई में आएंगी. एक्ट्रेस कैलीफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी रचाने वाली थीं.
वैशाली की मौत पर जाह्नवी ने कहा- मैंने एक दिन पहले ही फाइनेंशियल हेल्प के लिए वैशाली को कॉल किया था. उन्होंने मुझसे कहा था कि दिवाली के बाद शॉपिंग के लिए मुंबई आएंगी. वैशाली ने Mitesh के बारे में मुझे पांच महीने पहले बताया था. इसके बाद मैंने उनसे वीडियो कॉल पर बात भी की थी. वो काफी स्वीट लगे.
वैशाली की होने वाली थी शादी
वहीं, विकास ने वैशाली के बारे में बात करते हुए कहा- वैशाली जल्द ही शादी रचाने वाली थीं. जब फ्राइडे को मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा था- सब मस्त चल रहा है. वैशाली ने कहा था कि वो हमारे साथ शॉपिंग और पार्टी करेंगी. ऐसे में वैशाली के आत्महत्या करने की खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया है.
विकास ने आगे कहा- पहले तो मैंने इस खबर को झूठा समझकर यकीन ही नहीं किया. मैंने जाह्नवी से कहा कि वैशाली को कॉल करे, लेकिन कॉल किसी ने पिक ही नहीं किया. हमने फिर वैशाली के पिता को कॉल किया, तब उनसे पता चला. वैशाली की मौत की खबर से हम टूट गए हैं.
वैशाली टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वे ससुराल सिमर का में भी नजर आई थीं. वैशाली ने इसके अलावा सुपर सिस्टर, मनमोहिनी सीजन 2 समेत कई शोज में शानदार काम किया था. एक्ट्रेस के अचानक यूं दुनिया को अलविदा कहने से उनके तमाम चाहने वालों की आंखें नम हैं.