scorecardresearch
 

दिगांगना सूर्यवंशी नहीं होंगी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा, ये है वजह

दिगांगना ने 7 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था. वो शो क्या हादसा क्या हकीकत में नजर आईं. उन्हें पहचान शो एक वीर की अरदास...वीरा से मिली. 2018 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया.

Advertisement
X
दिगांगना सूर्यवंशी
दिगांगना सूर्यवंशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये रिश्ता में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
  • शो से बाहर होंगे लीड स्टार्स!
  • दिगांगना ने शो में एंट्री की खबरों को बताया झूठ

राजन शाही का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही लीप आने वाला है. ऐसी खबरें हैं कि शो में नए एक्टर्स एंट्री लेने वाली हैं और शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो को छोड़ देंगे. लीप आने के बाद वो शो का हिस्सा नहीं होंगे. कुछ दिनों पहले ये खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी शो का हिस्सा बनेंगी. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि वो फिल्मों में बिजी हैं, टीवी शोज पर फोकस नहीं कर रहीं. 

Advertisement

''टीवी शो के आ रहे ऑफर मगर फोकस अभी फिल्मों पर" 
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दिगांगना ने कहा, 'मुझे कई टीवी शोज के ऑफर हैं, लेकिन फिलहाल मैंने फिल्मों की तरफ अपना फोकस शिफ्ट कर लिया है. तो मेरे किसी डेली सोप में जाने की खबर सच नहीं है. मेरी सारी डेट्स बिजी हैं. मैं 4 फिल्में और ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए लगातार शूट कर रही हूं. डिजिटल मीडियम को एक्सप्लोर करके मैं खुश हूं.' 

बता दें कि दिगांगना ने 7 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था. वो शो क्या हादसा क्या हकीकत में नजर आईं. उन्हें पहचान शो एक वीर की अरदास...वीरा से मिली. 2018 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया. वो जलेबी और फ्राईडे जैसी फिल्मों में दिखीं. 


Raj Kundra Bail: Raj Kundra के ट्विटर बायो पर शर्लिन चोपड़ा ने कसा तंज

Advertisement


क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच? डांस दीवाने 3 के सेट पर खुला राज

दिगांगना ने टीवी क्यों छोड़ा?
टीवी छोड़ने को लेकर दिगांगना ने कहा- मैं डेली शो कमिटमेंट नहीं कर चाहती, इसलिए मैंने टेलीविजन नहीं करने का फैसला लिया. डेली सोप में हर एक दिन इंवेस्टमेंट की आवश्यकता होती है. मैं 18 साल की थी जब मैंने बिग बॉस किया था. उसके बाद मैं एक्सप्लोर करना चाहती थी और देखना चाहती थी कि फिल्में मेरे लिए कैसी टर्न होती हैं. मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन का एक अच्छा हिस्सा टेलीविजन को दिया है, वो भी बहुत कम उम्र में. बेशक मैं अब भी टीवी से प्यार करती हूं और अगर टीवी नहीं होती तो मैं आज जहां हूं वहां नहीं होती. 


 

Advertisement
Advertisement