scorecardresearch
 

किस पर गिरेगा बिजली का तार? दुर्गा पूजा से किडनैप होंगे कार्तिक-नायरा

कार्तिक और नायरा साथ में डांस करते हैं और ये देखकर वेदिका और भी ज्यादा उदास हो जाती हैं. उधर कार्तिक-नायरा साथ में कुछ रोमांटिक पल बिताते हैं.

Advertisement
X
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक पोस्टर
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक पोस्टर

Advertisement

पॉपुलर टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है तमाम ट्विस्ट और टर्न्स से गुजर रहा है. शो में मामला चल रहा है कायरव के कस्टडी केस का. पिछले दिनों हमने देखा कि गोयनका और सिंघानिया परिवार ने एक साथ मिलकर नवरात्रि मनाई. कार्तिक घाघरा चोली में नायरा को देख कर हैरान रह गया क्योंकि वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. कार्तिक-नायरा में डांडिया को लेकर क्यूट फाइट भी शो में दिखाई गई.

वेदिका की दोस्त पल्लवी को समझाती है कि उसे खुद के लिए आवाज उठाना सीखना होगा क्योंकि कार्तिक और नायरा तो कभी भी एक दूसरे से अलग नहीं होंगे. वेदिका भी इस बात को सुनकर उदास हो जाती है कि आज की रात डांडिया नाइट की थीम रीयूनियन है. कार्तिक और नायरा साथ में डांस करते हैं और ये देखकर वेदिका और भी ज्यादा उदास हो जाती हैं. उधर कार्तिक-नायरा साथ में कुछ रोमांटिक पल बिताते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

HIGHLIGHT OF TODAY'S EPISODE❤[ Kartik saved Naira]__PT:2 @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 Don't miss out tonight's episode🍁 #mohsinkhan #kaira #shivangijoshi #shivin #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #starplus #kittu #gainfollowers

A post shared by MOHSIN KHAN LOVE ❣ (@mohsinkhan_mylifee) on

इसी बीच वेदिका को ये पता चलता है कि ऑर्गनाइजर्स कुछ बिजली की तारें खुली रह जाने के बारे में बात कर रहे हैं. वह गोयनका परिवार को ये बताने के लिए खोजती है लेकिन वो उसे नहीं मिलते. वह उन्हें पुकारती है लेकिन कोई नहीं मिलता. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि वेदिका हॉल में घुसने में कामयाब हो जाती है और तभी उसे दिखाई देता है कि बिजली की नंगी तार नायरा पर गिर रही है.

View this post on Instagram

@shivangijoshi18 @pankhuri313 @khan_mohsinkhan #kartiknaira #kaira #shivin #mohsinkhan #shivangijoshi #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #kartik #naira #kartikgoenka #kasautiizindagiikay2 #kasautiizindagiikay #kzk2 #bb13 #biggboss13 #nairagoenka #kairav

A post shared by Kartik Naira (@yrkkh_kartiknaira) on

किडनैप हो जाएंगे कार्तिक और नायरा?

नायरा ये बात कार्तिक को बताती हैं और कार्तिक, नायरा को बचाता है. फिर वह ऑर्गनाइजर्स को खूब खरी खोटी सुनाता है और कहता है कि अगर नायरा को कुछ हो जाता तो वह उन्हें नहीं छोड़ता. इसके बाद हम देखेंगे कि कार्तिक-नायरा नवरात्रि के पंडाल से ही किडनैप हो जाएंगे. गोयनका और सिंघानिया इस बात से चिंतित हो जाएंगे. गुंडे बताएंगे कि वे बच्चों को किडनैप करने आए थे लेकिन वे उन्हें नहीं मिले जिसकी वजह से वे उन्होंने कार्तिक-नायरा को किडनैप कर लिया है.

Advertisement
Advertisement