टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अब हमारे बीच नहीं रहीं. वैशाली ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वैशाली की मौत से हर कोई सदमे में हैं.
वैशाली ने की सुसाइड
हैरानी की बात ये है कि वैशाली आत्महत्या करने से पांच दिन पहले तक सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया था. वैशाली का रील वीडियो कई लोगों को फनी लगा था. लेकिन अब वैशाली के आत्महत्या करने के बाद एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वैशाली की आखिरी रील एक लिप सिंक वीडियो है. वीडियो में एक्ट्रेस लिप सिंक करते हुए मजेदार अंदाज में कहती हैं- 'बेबी मैं तुम्हारे लिए एक गाना गाऊं'. वैशाली वीडियो में आगे गाना गाती हैं- 'दिल-जिगर नजर क्या है, मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं'.
एक्ट्रेस की मौत की जांच कर रही पुलिस
वैशाली इस वीडियो में तो काफी नॉर्मल और हैप्पी नजर आ रही हैं. लेकिन ये कहना मुश्किल है कि उनके चेहरे की मुस्कान के पीछे आखिर कौन सा दर्द छिपा था. वैशाली के अचानक आत्महत्या करने से हर कोई गहरे सदमे में हैं.
पुलिस को वैशाली का शव इंदौर में उनके घर में, फंदे से लटका मिला है. वैशाली के शव के पास पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर एक्ट्रेस ने आत्महत्या क्यों की?
वैशाली टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस थीं. वैशाली कई पॉपुलर शोज में भी काम कर चुकी हैं. वे ससुराल सिमर का शो में अपने किरदार, अंजलि भारद्वाज के लिए जानी जाती थीं. ससुराल सिमर का शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वैशाली ने इसके अलावा सुपर सिस्टर, मनमोहिनी सीजन 2 समेत कई शोज में शानदार काम किया था. एक्ट्रेस के अचानक यूं दुनिया को अलविदा कहने से उनके तमाम चाहने वालों की आंखें नम हैं. हर कोई वैशाली को नम आंखों से याद कर रहा है.
RIP Vaishali Takkar!