scorecardresearch
 

'ये रिश्ता...' फेम Shivangi Joshi को फिर हुआ प्यार, इस टीवी एक्टर को कर रहीं डेट? बताया रिश्ते का सच

इन दिनों ऐसी चर्चा हो रही है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है और बालिका वधू 2 फेम शिवांगी जोशी और रणदीप राय एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. शिवांगी और रणदीप दोनों ही बालिका वधू 2 में एक साथ दिखे थे. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. अब दोनों ने अपने रिश्ते का सच बताया है.

Advertisement
X
शिवांगी जोशी, रणदीप राय
शिवांगी जोशी, रणदीप राय

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि शिवांगी जोशी को फिर से प्यार हो गया है. मोहसिन खान संग ब्रेकअप के बाद शिवांगी की लाइफ में प्यार ने फिर से दस्तक दी है. रिलेशनशिप की वायरल खबरों पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

क्या रिलेशनशिप में हैं शिवांगी जोशी?

दरअसल, इन दिनों ऐसी चर्चा हो रही है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है और बालिका वधू 2 फेम शिवांगी जोशी और रणदीप राय एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. शिवांगी और रणदीप दोनों ही बालिका वधू 2 में एक साथ दिखे थे. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था.

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की शो के दौरान गहरी दोस्त हुई थी जो शो खत्म होने के बाद में प्यार में बदल गई. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि शिवांगी और रणदीप करीब 3 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे की बिल्डिंग के बाहर भी देखा जाता है. दोनों जिम भी साथ में जाते हैं. 

शिवांगी ने बताया वायरल खबरों का सच

Advertisement

हालांकि, शिवांगी जोशी और रणदीप राय ने एक दूसरे को डेट करने की खबरों को पूरी तरह से फेक बताया है. डेटिंग की वायरल खबरों पर शिवांगी ने रिएक्ट करते हुए कहा- नहीं, ये बिल्कुल भी सच नहीं है. मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं. रणदीप ने भी इन खबरों पर कहा- शिवांगी और मैं दोनों सिर्फ दोस्त हैं. 

शिवांगी जोशी की बात करें तो वो टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. शिवांगी जोशी को ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से बड़ा फेम मिला है. इस शो में नायरा के रोल में उन्हें लोगों ने बेशुमार प्यार दिया. इसके बाद वो बालिका वधू 2 शो में आनंदी बनकर लोगों की फेवरेट बन गईं. वहीं, रणदीप राय बालिका वधू 2 शो में आनंद चतुर्वेदी के किरदार में दिखे थे. दोनों का लव एंगल लोगों को पसंद आया था, लेकिन शो टीआरपी की लिस्ट में पिछड़ गया था. 

 

Advertisement
Advertisement