
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. शिवांगी अपने फैंस संग इंटरैक्शन करती रहती हैं. हाल ही में शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन में फैंस के सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक यूजर ने शिवांगी से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा. जिसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.
शिवांगी जोशी ने बताया क्या है शादी का प्लान
शख्स ने पूछा कि आप शादी कर रही हो? जवाब देते हुए शिवांगी ने ऋतिक रोशन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे का टाइटल ट्रैक प्ले किया . इसके लिरिक्स को लिख शिवांगी ने अपना जवाब दिया. शिवांगी ने लिखा- देखूंगी सोचूंगी कल परसो कुछ कहूंगी. इसके साथ शिवांगी ने लाफिंग इमोजी बनाए. शिवांगी के इस जवाब से फैंस को समझ आ गया कि फिलहाल शिवांगी का शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
शिवांगी से उनके एक फैन ने उनकी उम्र पूछी. जिसका शिवांगी ने बिना देर किए जवाब दिया. अक्सर लड़कियां अपनी उम्र पब्लिकली बताने से कतराती हैं. लेकिन शिवांगी ऐसा नहीं सोचती हैं. उन्होंने अपने जवाब में बताया वे 23 साल की हैं. शिवांगी ने ये भी कहा कि ये अहम सवाल है क्योंकि उनकी उम्र को हर जगह गलत लिखा जाता है. अपने फ्यूचर गोल्स बताते हुए शिवांगी ने कहा कि वे खुश रहना चाहती हैं और अपना बेहतर वर्जन बनना चाहेंगी.
19 साल के हुए अक्षय कुमार के बेटे आरव, चार्मिंग लुक्स की दीवानी हैं लड़कियां
शिवांगी जोशी को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम मिला. इसमें वे नायरा गोयंका का रोल प्ले कर रही हैं. सीरियल में शिवांगी के अपोजिट मोहसिन खान है. मोहसिन संग शिवांगी की केमिस्ट्री खूब जमती है. दोनों का रियल में अफेयर होने की चर्चा रहती है.