scorecardresearch
 

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ट्विस्ट, खत्म होगा करण कुंद्रा का रोल

सीरियल में उनका रोल काफी अहम हैं. लेकिन खबरें हैं कि जल्द ही शो में उनका रोल खत्म होने जा रहा है. हाल ही के चल रहे प्लॉट में दिखाया गया कि रणवीर और सीरत (शिवांगी जोशी) का एक्सीडेंट हो जाता है. अब शो के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि रणवीर (करण कुंद्रा) को कोई सीरियस बीमारी हो जाएगी. 

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये रिश्ता में करण ने निभा रहे अहम रोल
  • जल्द खत्म होगा करण का रोल
  • शिवांगी जोशी संग जमी करण की जोड़ी

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ये बीते दिनों करण कुंद्रा ने एंट्री ली थी. शो में वो लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के अपोजिट नजर आ रहे हैं. सीरियल में उनका रोल काफी अहम हैं. लेकिन खबरें हैं कि जल्द ही शो में उनका रोल खत्म होने जा रहा है. हाल ही के चल रहे प्लॉट में दिखाया गया कि रणवीर और सीरत (शिवांगी जोशी) का एक्सीडेंट हो जाता है. अब शो के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि रणवीर (करण कुंद्रा) को कोई सीरियस बीमारी हो जाएगी. 

Advertisement

शो में करण का प्लॉट होगा खत्म
शो में करण ने कैमियो रोल के लिए एंट्री ली थी. शो में वो कुछ महीनों के लिए थे. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- 'शो में करण का हमेशा से ही कैमियो रोल था. उनका ये किरदार एक दो महीने से ज्यादा नहीं चलने वाला था. शो में उन्होंने दिलचस्प भूमिका निभाई.'

दिशा परमार-राहुल वैद्य की तरह इन जोड़ियों के प्यार का गवाह बना बिग बॉस हाउस
 

'करण को अपने प्लॉट के बारे में पहले से ही पता था. अब ये देखना बाकी है कि क्या मेकर्स उन्हें शो में मार देते हैं या ओपन-एंड रखेंगे ताकि बाद में उनके शो में लौटने की संभावना बनी रहे. करण की एंट्री के बाद, ट्रैक कार्तिक (मोहसिन खान), सीरत (शिवांगी जोशी) और रणवीर (करण कुंद्रा) के बीच लव ट्राएंगल पर फोकस है.'

Advertisement

बॉलीवुड के लिए 'सरोगेसी' नहीं है नया मुद्दा, मिमी से भी पहले बन चुकी हैं इसपर फिल्में


करण ने पहले अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा था- 'मेरे रोल की कई लेयर्स हैं और अलग लोकेशन्स पर शूट करना काफी इंटरेस्टिंग है. मुझे वो रोल करना पसंद हैं, जिसकी स्टार्ट और एंड प्रॉपर तरीके से हो.'

 

Advertisement
Advertisement