ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल है. दर्शक अभी कार्तिक और नायरा के दोबारा एक होने से काफी खुश भी हैं. शो दोनों के दोबारा शादी कराए जाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, लेकिन अब शायद ये शादी नहीं हो पाएगी क्योंकि वेदिका उन्हें तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं.
दर्शक वेदिका के कार्तिक को तलाक देने के फैसले से काफी खुश थे, लेकिन अब सीरियल की स्क्रिप्ट एक बार फिर बदल जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, नायरा किडनी की परेशानी से जूझ रही हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए कहा है. अब कोई और नहीं बल्कि वेदिका ने ही नायरा को किडनी देने का फैसला किया है. अब अगर आप सोच रहे हैं कि इसके बाद वेदिका कार्तिक को छोड़ना चाहती हैं तो ऐसा नहीं है.
क्यों नहीं होगी कार्तिक-नायरा की शादी?
यहां तक कि वेदिका ने नायरा को बचाने के बदले एक बड़ी शर्त उनके सामने रख दी है. नायरा को बचाने के बदले वेदिका ने कार्तिक से कहा कि वह सिर्फ इसी शर्त पर किडनी देंगी कि वह उसे तलाक नहीं देगा. वेदिका के इस शर्त से साफ है कि कार्तिक-नायरा एक बार फिर अलग हो जाएंगे. जबकि सीरियल में नायरा को लगेगा कि कार्तिक, वेदिका के चलते उससे शादी नहीं करना चाहते.
अब इस बदलाव के साथ देखना दिलचस्प होगा कि फैन्स का इस पर क्या रिएक्शन होगा. दर्शक चाहते हैं कि कार्तिक-नायरा दोबारा एक हो जाएं, लेकिन अब अगर ऐसा नहीं हो पाता तो शो का रुख पूरी तरह से बदल जाएगा.