टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कार्तिक-नायरा के तलाक के बाद भी दोनों के बीच का रोमांस जारी है. ये रोमांस आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा. इस दौरान शो में जन्माष्टमी के त्योहार की तैयारियां होनी शुरू हो चुकी है. इस दौरान शो में कार्तिक और नायरा एक बार फिर हम रोमांटिक रोल में दिखने वाले है.
इस त्योहार में दोनों राधा-कृष्ण के रुप में नजर आएंगे. वैसे शो का प्लॉट एक बार फिर कार्तिक-नायरा की प्रेम कहानी के आस-पास घूम रहा है. भले ही दोनों का तलाक हो गया है, कार्तिक की मां उसकी दूसरी शादी कराने जा रही है. लेकिन कार्तिक-नायरा की प्रेम कहानी फिर भी चल रही है.
सोशल मीडिया पर शो की कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में कार्तिक-नायरा राधा-कृष्ण बने नजर आ रहे हैं. देखना ये होगा कि शो में आगे की कहानी किस तरफ टर्न होगी. बात करें टीआरपी की तो ये शो बार्क रेटिंग में 5वें नबर पर बना हुआ है.