दर्शकों का सबसे चहेता शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है और ये जोड़ी टीवी की दुनिया की सबसे पॉपुलर जोड़ी भी है. शो में पिछले पांच साल से कार्तिक और नायरा के रोल में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी काम कर रहे हैं मगर अब शो में बड़ा लीप आने वाला है. अब शो में नए चेहरे नजर आएंगे. शिवांगी और मोहसिन का सफर शो में अब खत्म हो रहा है और इस क्यूट ऑनस्क्रीन कपल ने इसपर रिएक्ट भी किया है.
जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करेंगी शिवांगी
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने शो छोड़ दिया है और अब वे जल्द ही अपने हिस्सा का अंतिम शूट भी खत्म कर देंगी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा और सिरत का रोल प्ले करने पर मुझे दर्शकों का जो प्यार मिला उसके लिए मैं सभी की आभारी हूं. राजन साहिनी सर से लेकर स्टार प्लस तक, और मेरे कोस्टार्स समेत सभी को इतनी शानदार यादें देने के लिए शुक्रिया. आप लोगों के बिना मैं वो शख्सियत नहीं बन सकती थी जो आज मैं हूं.'
एक्ट्रेस मिस करेंगी ऑडियंस का प्यार
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- 'ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि आप उस चीज का हिस्सा बनें जो खूबसूरत है, अद्भुत है और जिसका अपना एक इतिहास रहा है. नायरा और सीरत को इतना प्यार देने के लिए और अंत तक हमारी जर्नी को सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं सबसे ज्यादा अगर कुछ मिस करूंगी तो वो है आप सभी का प्यार.'
BB: कई रियलिटी शोज में हंगामा मचा चुकीं आरुषि दत्ता की होगी बिग बॉस में एंट्री, शो होगा रोमांचक
कार्तिक ने खत्म कर ली शूटिंग
वहीं शो में कार्तिक का रोल प्ले करने वाले एक्टर मोहसिन खान की बात करें तो उन्होंने पहले ही शो में अपनी आखिरी शूटिंग खत्म कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शो से अपने शुरुआती दिनों की शूटिंग का और अंतिम दिनों की शूटिंग का स्नेप भी शेयर किया और इतने लंबे वक्त तक शो से जुड़े रहने के बाद शो छोड़ने पर वे काफी इमोशनल भी नजर आए. हालांकि शो में लीप के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं मगर ये तो तय हो गया है कि शो में नए चेहरे नजर आएंगे.