ये रिश्ता क्या कहलता है टीवी शो में इन दिनों कार्तिक संग वेदिका की शादी की तैयारी चल रही है. लेकिन शो में जल्द एक बड़ा ट्विस्ट आने जा रहा है. इस ट्विस्ट के साथ ही कार्तिक संग शादी को तैयार वेदिका रिश्ता तोड़ देंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक वेदिका को इस बात की खबर लग जाएगी कि नायरा जिंदा है. कहानी में अब तक नायरा ने खुद को मरा हुआ बता रखा है क्योंकि कार्तिक के साथ उसकी कोई अनबन हो गई थी. लेकिन पांच सालों के बाद नायरा को अचानक अपने बेटे के बारे में सोचकर लगता है कि उसे परिवार का प्यार मिलना चाहिए. नायरा वापस भी आती है कार्तिक से मिलने, लेकिन वेदिका संग उसकी शादी की खबर सुनकर अपना सच किसी को नहीं बताती है. आने वाले दिनों में नायरा का पांच सालों से छिपाया हुआ राज सामने आने जा रहा है.
View this post on Instagram
Thodi Paagalpanti bhi zaruri hai... When Friends r Family !!! 🎥: @subtlesleeves
वेदिका अपनी मेहंदी के दिन हाथों पर रची मेहंदी को हटाते हुए रिश्ता तोड़ने की बात कहेगी. देखना ये होगा कि वेदिका पूरे परिवार को नायरा के जिंदा होने का सच बताती है या नहीं. वैसे नायरा, कार्तिक और वेदिका से ज्यादा फैंस को कार्तिक की दादी सुहासिनी का रिएक्शन देखने का इंतजार है. क्योंकि बीते दिनों कार्तिक की शादी नहीं होने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया था.
ये रिश्ता क्या कहलता है शो टीआरपी चार्ट में इन दिनों टॉप पर बना हुआ है. शो में आए दिना होने वाला इमोशनल ड्रामा दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.