scorecardresearch
 

नायरा के साथ रिलेशन की खबरों पर पहली बार कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेता मोहसिन खान ने कहा कि टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी का साथ पाकर वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं.

Advertisement
X
मोहसि‍न-श‍िवांगी
मोहसि‍न-श‍िवांगी

Advertisement

अभिनेता मोहसिन खान ने कहा कि टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी का साथ पाकर वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं.

मोहसिन ने कहा, अच्छी ऑनस्कीन केमिस्ट्री के लिए अच्छी दोस्ती, सहजता और समझ बेहद जरूरी हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे शिवांगी जैसी सह-कलाकार मिली. हम एक-दूसरे के साथ काफी सहज हैं, चाहे ऑन स्क्रीन की बात हो या ऑफ स्क्रीन की. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं.

'ये रिश्ता क्या...' की नायरा ले रहीं हैं स्पेशल डाइट, ये है वजह

उन्होंने कहा, क्योंकि हमारी अच्छी दोस्ती है, यही वजह है कि स्क्रीन पर कार्तिक और नायरा के किरदारों में यह दिखाई देता है.  मैं कह सकता हूं कि मोहसिन और शिवांगी के रूप में हमारा रिश्ता वैसा ही है जैसा शो में जैसा कार्तिक और नायरा का संबध है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है. पिछले दिनों दोनों एक्टर्स की केमेस्ट्री बोल्ड फोटोशूट में दिखाई दी थी.

Advertisement

One smile can’t change the world, but your smile changes mine. PC :- @prashantsamtani

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

शो में इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' में आजकल खुशियों का माहौल है क्योंकि कीर्ति मां बनने वाली है. कार्तिक मामा और नायरा बुआ बनने वाली हैं. गोयनका और सिंघानिया परिवार में सभी जश्न के रंग में रंगे हैं. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज मनाया जा रहा है गणगौर.

Advertisement
Advertisement