scorecardresearch
 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया ट्विस्ट, दोबारा एक होंगे कार्तिक-नायरा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा केस हार जाएगी और गायब हो जाएगी. कार्तिक इससे परेशान हो जाएगा और नायरा को वापस लाने की जिम्मेदारी लेगा. नवरात्री और त्योहारों के सीजन केबीचहम देखेंगे कि नायरा और कार्तिक एक दूसरे के करीब होंगे.

Advertisement
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है

Advertisement

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दर्शक कार्तिक और नायरा को दोबारा एक देखना चाहते हैं. अभी सीरियल में कार्तिक ने कायरव की कस्टडी की मांग की है. कार्तिक और मनीष ने देश के सबसे बेस्ट वकील दामिनी मिश्रा को हायर किया है. नक्श भी उसे हायर करना चाहता था, लेकिन वह ऐसा करने में लेट हो गया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो दामिनी ये केस जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है और उसके पास केस जीतने का ट्रंप कार्ड भी है. साथ ही उनकी राय कार्तिक और नायरा के बीच और दरार पैदा करेगी. मतलब, ऐसा करने से वेदिका असुरक्षित हो जाएगी और वह नहीं चाहती कि कार्तिक ये केस जीते. गायू भी नहीं चाहती कि ये केस कार्तिक जीते. उसे लगता कि कायरव की गोयनका परिवार में एंट्री कार्तिक के प्यार को कम कर देगा.

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो नायरा केस हार जाएगी और गायब हो जाएगी. कार्तिक इससे परेशान हो जाएगा और नायरा को वापस लाने की जिम्मेदारी लेगा. नवरात्री और त्योहारों के सीजन केबीचहम देखेंगे कि नायरा और कार्तिक एक दूसरे के करीब होंगे. कायरव उसके परिवारवालों की भी इसमें मदद करेगा. शो ने अभी हाल ही में 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. शो के निर्माता, क्रू और कास्ट ने इस खुशी में हवन और पार्टी की है.

क्या दोबारा एक होंगे कार्तिक और नायरा

ऐसी खबरें हैं कि कार्तिक और नायरा इस दिवाली दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से की जाएगी. शादी राजस्थान में होगी. बीते दिनों ऐसी चर्चा थी कि शो में जल्द ही लव और कुश एंट्री लेने वाले हैं. दोनों जब शो में आएंगे तो कार्तिक और नायरा से बहुत नाराज होंगे. वो उनसे नफरत करने लगेंगे. उनको ऐसा लगता है कि कार्तिक और नायरा की वजह से उनके मां-पापा के बीच दूरिया आई हैं. हालांकि, उनकी एंट्री कब होगी इसे लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं है.

Advertisement
Advertisement