ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में एक एक्सीडेंट में कार्तिक के पापा अपना दिमागी संतुलन खो बैठते हैं. वो बच्चों की तरह व्यवहार करने लगते हैं. ये एक्सीडेंट एक बच्ची को बचाते हुए नायरा से हो जाता है. जिसके बाद शो में खूब हंगामा दिखाया जाता है. अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें दिखाया गया कि कार्तिक और नायरा दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.
बता दें कि अभी तक कार्तिक और नायरा के एक बेटा है और उसका नाम है कायरव.
क्या है प्रोमो में?
प्रोमो में दिखाया गया कि नायरा कुर्सी पर बैठी हुई हैं और कार्तिक उन्हें ब्लू और पिंक कलर के बैलून दिखा रहा है. ब्लू बैलून पर लिखा है- कार्निक और पिंक पर कायरा. इसके बाद कार्तिक नायरा के बेबी बंप पर हाथ रखता है और अचानक से ही एक कॉल आती है. इसके बाद कार्तिक नायरा के बेबी बंप पर किस करते हुए कहता है- पापा को जाना होगा पर पापा जल्दी लौट आएंगे.
इसके बाद दिखाया जाता है कि कार्तिक मिसिंग हो गया है. घर के दरवाजे पर कार्तिक के लापता होने के पोस्टर लगे हैं और नायरा कार्तिक का इंतजार कर रही है और रो रही है. वहीं पीछे से एक बच्चे की आवाज आती है- आप चिंता मत करिए मम्मा, हम पापा को ढूंढ लेंगे.
वीडियो शेयर करते हुए स्टार प्लस ने लिखा- कायरा की जिंदगी में नया मेहमान दस्तक दे रहा है. #YehRishtaKyaKehlataHai महा सप्ताह 14th - 19th सितंबर, 9:30pm.