scorecardresearch
 

नायरा-कार्तिक के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीर‍ियल की स्टोरी में 2 साल आगे बढ़ जाएगा.

Advertisement
X
 ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

Advertisement

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीर‍ियल की स्टोरी में 2 साल आगे बढ़ जाएगी.

इंटरव्यू के दौरान शो में होने वाले बदलाव के बारे में शो के प्रोड्यूसर रंजन शाही ने कहा है, ‘कहानी और सेट के स्तर पर शो में एक बदलाव किया जा रहा है. सिर्फ कहानी ही नहीं बदलने जा रही बल्कि नए चेहरे भी स्टारकास्ट में लाए जा रहे हैं.

9 साल पुराने इस सीरियल की लोकप्रियता अभी तक बरकरार है. खबरों की मानें तो गैप के बाद शो में नए चेहरों के साथ लोकेशन भी बदल जाएगा. अब तक यह शो राजस्थान की कहानी पर बना था. अब इसमें मुंबई और उदयपुर को भी दिखाया जाएगा. वैसे, इस शो के फैंस के लिए ये एक सरप्राइज है जोकि 21 मई के शो में आने वाला है.

Advertisement

बता दें पिछले दिनों इस शो के लीड एक्ट्रेस नायारा ने अपना जन्मद‍िन मनाया था. इस मौके पर शि‍वांगी ये खास दिन अपने को स्टार और बॉयफ्रेंड मोहसिन खान के साथ एंजॉय करती दिखीं.

Shivin😍😘 @khan_mohsinkhan @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @shivangijoshi18 #kaira #shivin #yrkkh Part 3/5💞

A post shared by KAIRA🌎(4.3k+ fam)💗 (@xx.kairaobsession.xx) on

मोहसीन के अलावा शि‍वांगी के बर्थडे पार्टी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के कुछ मेंबर्स भी नजर आए. इस मौके पर शि‍वांगी गुलाकी रंग की फ्रॉक ड्रेस में प्रिंसेस लुक में नजर आईं. पिंक ड्रेस के साथ शि‍वांगी ने मैचिंग हेयर असेसरीज सजाई हुई थीं. शि‍वांगी के बर्थडे लुक से भ्री खास था उनका बर्थडे केक. सुपरगर्ल की थीम से सजे केक को कट करने के बाद शि‍वांगी ने मोहसिन खान संग रोमांटिक डांस भी किया.

Advertisement
Advertisement