जाने माने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की बहू अक्षरा उर्फ हिना खान की तबीयत नासाज है. हाल ही में हॉलीडे से लौंटी हिना को सीरियल की शूटिंग के लिए वापिस लौटना था लेकिन हॉलीडे से वापसी के साथ ही उनकी तबीयत खराब हो गई.
खबरों के मुताबिक, जैसे ही वह छुट्टी मनाकर लौंटी उन्हें
पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. हिना की इस हालत को देखते हुए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के
मेकर्स ने सीरियल की स्टोरी लाइन में भी बदलाव कर दिए हैं, जिसके तहत हिना की गैरमौजूदगी को इस तरह से दिखाया गया है कि वह दिल्ली में किसी
जरूरी काम के लिए रवाना हो गई हैं.
हाल ही में लंदन में छुट्टियां मनाकर लौंटी हिना ने अपने फैन्स के साथ कई शानदार तस्वीरें भी शेयर की थीं.
Another wonderful way to reach our PM @narendramodi @MadameTussauds The best addition ever from India #proudindian pic.twitter.com/Fk3QLzaC2k
— HINA KHAN (@eyehinakhan) August 18, 2016