राजन शाही का शो ये रिश्ते हैं प्यार के ऑफ एयर होने वाला है. खबरें हैं कि साथ निभाना साथिया 2 इस शो को रिप्लेस करेगा. अब शो में मेन लीड निभा रहे शहीर शेख ने शो के ऑफ एयर होने की खबर पर रिएक्ट किया है.
शहीर शेख ने किया रिएक्ट
पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा- ये वास्तव में मेरे और हम सभी के लिए एक झटका था. राजन सर सेट पर आए और उन्होंने पर्सनली सभी को इनफॉर्म किया और एक औपचारिक घोषणा भी की. ये एक झटका था क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा कि वो हमें ये बताने के लिए आए हैं कि हमें थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन करना है और अधिक मेहनत करनी है. यही मैंने सोचा था लेकिन हम इसके बारे में सुनकर हैरान रह गए.
शो को ऑफ एयर करने का निर्णय क्यों लिया गया, क्या राजन शाही ने बताया. इस पर शहीर शेख ने कहा- नहीं, उन्होंने सिर्फ ये कहा कि ये निर्णय लिया गया है और वो पिछले डेढ़ साल में जिस तरह से शो को शेप दी गई है और जो हमने हासिल किया है और जो प्रतिक्रिया मिली हैं, उससे वो खुश हैं. ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा है, निर्माता के साथ संबंधों के संदर्भ में. शो के लिए चीजें बहुत अच्छे से मैनेज की गईं.
आगे उन्होंने कहा- जब मैं एक किरदार निभाता हूं, तो मैं उस किरदार को जीता हूं. वास्तव में, मैं वो किरदार हूं. वो किरदार मेरी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है. एक टीम के रूप में, हम सेट पर चिल करते हैं, एक-दूसरे से बात करते हैं, बहुत सारे मजेदार पल होते हैं, इसी में मेरा आधा दिन निकलता था. मैं इन लोगों के साथ हूं, इसलिए निश्चित रूप से ये हम सभी के लिए एक बड़ी खबर है.