scorecardresearch
 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मोहसिन खान का खत्म होगा सफर, शो में आने वाला है ट्विस्ट

टेलीविजन पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से प्रसारित हो रहा है. शो सक्सेसफुल भी है. साल 2009 में इस शो की शुरुआत हुई थी. इसमें हिना खान और करण मेहरा, अक्षरा और नैतिक की भूमिका अदा करते नजर आए थे. दोनों के शो को अलविदा कहने के बाद मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो में अहम भूमिका निभाते नजर आने लगे.

Advertisement
X
मोहसिन खान, शिवांगी जोशी
मोहसिन खान, शिवांगी जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो में आएगा ट्विस्ट
  • मोहसिन खान कहेंगे शो को अलविदा
  • खत्म होगी एक्टर की जर्नी

टेलीविजन पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से प्रसारित हो रहा है. शो सक्सेसफुल भी है. साल 2009 में इस शो की शुरुआत हुई थी. इसमें हिना खान और करण मेहरा, अक्षरा और नैतिक की भूमिका अदा करते नजर आए थे. दोनों के शो को अलविदा कहने के बाद मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो में अहम भूमिका निभाते नजर आने लगे. रोजन शाही के इस शो को अब मोहसिन खान छोड़ रहे हैं, ऐसी चर्चा हो रही है. 

Advertisement

आने वाला है शो में बड़ा ट्विस्ट
टेली टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन खान के किरदार का शो में निधन होता नजर आने वाला है. रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने शो का आखिरी एपिसोड तक शूट कर लिया है. शो के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है. मेकर्स ने कार्तिक और नायरा के रिश्ते को 'जन्नत' में दिखाने का निर्णय लिया है. शो में आगे कई ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि शो में मोहसिन खान ने सीरत (नायरा की हमशक्ल) से शादी करने का निर्णय लिया था. 

कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कार्तिक का एक्सीडेंट होता नजर आएगा. इसके बाद लोग इन्हें अस्पताल लेकर जाते दिखाई देंगे. डॉक्टर्स कार्तिक की सर्जरी करेंगे और सर्जरी के बाद कार्तिक का निधन हो जाएगा. शो में कार्तिक और नायरा के बीच के रोमांटिक मोमेंट्स भी दिखाए जाएंगे. 

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस को झटका, शो को अलविदा कहेंगे मोहसिन खान!

मेकर्स जो शो में दिखाएंगे, वह कार्तिक और नायरा के फाइनल मोमेंट्स होंगे. बता दें कि कार्तिक और नायरा की शो में जर्नी लगभग खत्म होती नजर आने वाली है. कहा यह भी जा रहा है कि शो में कुछ नए चेहरों की एंट्री होगी, जिसके साथ शो में कई बड़े बदलाव और ट्विस्ट्स आने वाले हैं. फैन्स को मोहसिन और शिवांगी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बेहद पसंद है. रियल लाइफ में भी दोनों अक्सर पार्टीज में साथ स्पॉट होते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement