टीवी शो "ये उन दिनों की बात है" में समीर माहेश्वरी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणदीप राय को बॉलीवुड में मौका मिल गया है. रणदीप जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "सरोज का रिश्ता" में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. फिल्म की कहानी 'बॉडी शेमिंग' के मुद्दे पर बात करती है.
Viral: फिर दिखी हितेन-अर्शी की केमिस्ट्री, 'मेरे रश्के कमर' पर किया डांस
जहां तक बात है फिल्म में रणदीप के किरदार की तो उनका किरदार एक लव ट्राएंगलर का होगा जो कि एक्टर गौरव पांडे के किरदार और शाहिद कपूर की बहन सना के किरदार के बीच झूल रहा है. एक समाचार एजेंसी से बातचीत में रणदीप ने कहा, "किसी भी टीवी एक्टर के लिए बॉलीवुड फिल्म में काम मिलना एक अद्भुद मौका है और मझे लगता है कि मैं लकी हूं जो मुझे यह मौका मिला है."
'संजू' में पहली पत्नी का जिक्र नहीं, क्या नाराज हैं बेटी त्रिशाला?
फिल्म के निर्देशक के बारे में बात करते हुए रणदीप ने कहा, "अभिषेक सक्सेना एक शानदार निर्देशनक हैं. अभी मैं पहले ही टीवी पर एक प्रेम कहानी आधारित शो कर रहा हूं जिसमें नैना और समीर की प्रेम कहानी दिखाई गई है." बता दें कि इस शो का प्रसारण टीवी शो पहरेदार पिया की के स्लॉट पर शुरू किया गया है. शो को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाता है.