scorecardresearch
 

ये उन द‍िनों... के ऑफ एयर होने से दुखी फैंस के लिए खुशखबरी

टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है जल्द बंद होने जा रहा है. इस शो के बंद हो जाने से फैंस काफी दुखी हैं. सोशल मीड‍िया पर शो को चलाए जाने की अपील कई फैंस ने की है. शो की पॉपुलैर‍िटी को देखते हुए मेकर्स बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं.

Advertisement
X
टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है
टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है

Advertisement

टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है जल्द बंद होने जा रहा है. इस शो के बंद हो जाने से फैंस काफी दुखी हैं. सोशल मीड‍िया पर शो को चलाए जाने की अपील कई फैंस ने की है. शो की पॉपुलैर‍िटी को देखते हुए मेकर्स बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक शो का नया सीजन भी आएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की कहानी 90 के दौर के आस-पास ल‍िखी गई है. यही वजह है कि शो को सास-बहू सोप की तरह टीआरपी चार्ट में जगह तो नहीं मिली, लेकिन इसने दर्शकों के बीच एक खास जगह जरूर बनाई है. बीते द‍िनों शो की कहानी का प्लॉट घसीटने से ज्यादा मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला ल‍िया. जैसे ये खबर सामने आई फैंस दुखी हो गए.

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर शो को चलाए जाने की अपील भी की गई. अब रिपोर्ट्स हैं कि शो नए सीजन के साथ आएगा. मेकर्स ने फैंस के द‍िलों में शो के ल‍िए प्यार देखकर इसका नया सीजन बनाने की प्लान‍िंग की है.

View this post on Instagram

• Continue to call, email them. Continue to sign the petition [ link in Bio ] beyond age. beyond states. beyond countries. beyond languages. this show has been watched and loved by people globally. The four people above and the whole cast and crew has toiled so hard. All we are requesting is an extension for the writers and team to give the deserved ending @sonytvofficial. Please give us that. 🙌🙏 • #YehUnDinonKiBaatHai | #YehUnDinoKiBaatHai | #YehUnDinonKiBaatHain | #YUDKBH | #RandeepRai | #AshiSingh | #SameerMaheshwari | #Sameer | #NainaMaheshwari | #Naina | #Samaina | #SaveYUDKBH | #DontEndYUDKBH |

A post shared by Pree •• (@starsshinesx) on

शो के बंद होने से दर्शक ही नहीं शो के एक्टर भी काफी न‍िराश हैं. नैना का रोल करने वाली आशी स‍िंह को जब ये खबर मिली थी शो बंद हो जाएगा तो वो सेट पर ही इमोशनल हो गई थीं. शो में समीर का रोल न‍िभाने वाले एक्टर रणदीप राय ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
Advertisement