टीवी शो ये उन दिनों की बात है जल्द बंद होने जा रहा है. इस शो के बंद हो जाने से फैंस काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर शो को चलाए जाने की अपील कई फैंस ने की है. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का नया सीजन भी आएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की कहानी 90 के दौर के आस-पास लिखी गई है. यही वजह है कि शो को सास-बहू सोप की तरह टीआरपी चार्ट में जगह तो नहीं मिली, लेकिन इसने दर्शकों के बीच एक खास जगह जरूर बनाई है. बीते दिनों शो की कहानी का प्लॉट घसीटने से ज्यादा मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया. जैसे ये खबर सामने आई फैंस दुखी हो गए.
सोशल मीडिया पर शो को चलाए जाने की अपील भी की गई. अब रिपोर्ट्स हैं कि शो नए सीजन के साथ आएगा. मेकर्स ने फैंस के दिलों में शो के लिए प्यार देखकर इसका नया सीजन बनाने की प्लानिंग की है.
View this post on Instagram
शो के बंद होने से दर्शक ही नहीं शो के एक्टर भी काफी निराश हैं. नैना का रोल करने वाली आशी सिंह को जब ये खबर मिली थी शो बंद हो जाएगा तो वो सेट पर ही इमोशनल हो गई थीं. शो में समीर का रोल निभाने वाले एक्टर रणदीप राय ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है.