शो 'ये उन दिनों की बात है' में यंगस्टर्स की लव स्टोरी दिखाई जा है. शो में अर्जुन (सोमेंद्र सोलंकी) और शेफाली (हेमा सूद) के किरदार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. खबरों की मानें तो दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
सेट से जुड़े सूत्रों ने ही इस बात की जानकरी दी थी, लेकिन हालिया रिपोर्ट की मानें तो ये खबर झूठी है. सोमेंद्र और हेमा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा है कि वो एक-दूसरे को फिलहाल डेट नहीं कर रहे हैं.
शादी के बाद भी टॉप पर हैं ये TV एक्ट्रेस, लाखों हैं फॉलोवर्स
हेमा ने बताया कि ये बात सच है कि मुझे सोमेंद्र के साथ टाइम बिताना पसंद है पर हम कपल नहीं है. हम लोग सेट पे मिले थे. हम दोनों ने काफी सीन्स भी साथ में किए है, जिससे हमारी बॉन्डिंग अच्छी हो गई है. हमारा वीक ऑफ भी एक ही दिन होता है. इसलिए हम लोग कहीं भी घूमने जाते है तो एक नॉर्मल फ्रेंड की तरह समय बिताते हैं. हम खाने-पीने, शॉपिंग करने और मूवी देखने जाते हैं. सोमेंद्र गुडलुकिंग हैं. इसके साथ ही वो एक अच्छा और समझदार लड़का भी है. वो हमेशा मेरी मदद करता है. सबको लगता है कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं.
जेनिफर विंगेट के TV शो बेपनाह में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट
इस बारे में सोमेंद्र ने कहा कि मैं हेमा से प्यार करता हूं, लेकिन एक अच्छे दोस्त की तरह. हम दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों अभी अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. हेमा एक प्रोफेशनल एक्टर और वो मुझे काफी अच्छे से समझती हैं. फिलहाल हम दोनों एक -दूसरे को डेट नहीं कर रहे.