'कौन बनेगा करोड़पति' के आठवें सीजन में धार्मिक भेदभाव का मुद्दा उठाया गया है. इस भेदभाव को दूर करने के लिए केबीसी ने बहुत ही खूबसूरत प्रोमो तैयार किया है. ये प्रोमो समाज को हिंदू-मुसलमान के भेदभाव को खत्म करने का बहुत बड़ा संदेश देता है.
इस प्रोमो में एक हिंदू परिवार का बेटा केबीसी खेलने के लिए घर से निकलता है, लेकिन पड़ोस के मुस्लिम परिवार में इसकी कोई खुशी नहीं है. बल्कि उसके घर से निकलते समय भी दोनों परिवार में इशारों-इशारों में थोड़ी सी नोकझोंक होती है, लेकिन ये मनमुटाव तब दूर हो जाती है जब हॉट सीट पर बैठे हिंदू बेटे ने एक सवाल के लिए लाइफ लाइन फोन अ फ्रेंड का इस्तेमाल किया और फोन अपने पड़ोस के मुसलमान चचा को लगाया.
इस वीडियो में देखें क्या है वो सवाल...