scorecardresearch
 

कपिल का नया रूप देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे...

कपिल शर्मा अपने ह्यूमर और अपने अंदाज से सबको हंसाते रहते हैं. अब कपिल ने अपना लुक बदल लिया है और हमारा दावा है कि कपिल के इस रूप को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

Advertisement
X
कपिल शर्माjavascript:submitbutton('apply');
कपिल शर्माjavascript:submitbutton('apply');

Advertisement

कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं. कभी वो गप्पू बन के आते हैं तो कभी चप्पू. लेकिन अब कपिल ने अपने लुक में बदलाव किया है. कीकू शारदा, अली असगर, सुनील ग्रोवर की तरह कपिल भी अब हमें औरत के रूप में दिखेंगे.

जी हां, कपिल आने वाले एपिसोड में बूढ़ी महिला का किरदार निभाएंगे और इतना तो हम कह सकते हैं कि उनको इस अवतार में देखकर दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. फिलहाल शो में सुनील ग्रोवर भी रिंकू भाभी के रोल में नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई कि एक और मुसीबत आ गई

बता दें इस एपिसोड में गेस्ट के तौर पर सोहा अली खान और नेहा धूपिया आएंगी. अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होगा कपिल को इस नए अवतार में देखने का.

Advertisement

तब तक आप इन तस्वीरों को देख सकते हैं -


Advertisement
Advertisement