scorecardresearch
 

40 की उम्र में श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए टोंड एब्स, शानदार है ट्रांसफॉर्मेशन

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है. अभिनेत्री ने अपना काफी हद तक वजन कम किया है और फिट रहने के लिए एक सही डाइट को फॉलो कर रही हैं.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

श्वेता पहले ही अपना वजन कम कर चुकी हैं, जिसको देख उनके फैंस काफी खुश हैं. श्वेता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वे एब्स को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, " 'मेरे पास कोई डेड लाइन नहीं है.....मैं एक-एक किलो कम कर रही हूं लेकिन मैं एक दिन अपने लक्ष्य पर पहुंच जाऊंगी". साथ ही उन्होंने तस्वीर के साथ अपने ट्रेनर को भी टैग किया है. 

Advertisement

इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तस्वीर 
इससे पहले श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही थीं. टीवी इंडस्ट्री और उनके दोस्तों ने अपने कमेंटस और लाइक्स के जरिए काफी प्यार बरसाया था. करणवीर बोहरा ने पिक्चर पर कमेंट करते हुए लिखा था कि मम्मी के एब्स, वहीं दिलजीत कौर ने लिखा, "उफ़" इसके अलावा सौम्य टंडन ने पिक्चर को देख कहा कि तुम्हारी मेहनत तुम्हारी बॉडी पर दिखाई देती है.    

श्वेता ने अपनी एक पिक्चर को शेयर करते हुए वजन घटाने को लेकर भी बहुत कुछ बताया था. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "वेट लॉस करना इतना सरल नहीं होता यह बहुत कठिन काम है. वेट लॉस के लिए आपको बहुत डेडीकेशन चाहिए होती है. साथ ही सेल्फ-कंट्रोल और विल पावर की भी अहमियत होती है, लेकिन वेट लॉस करना असंभव भी नहीं है. जब आपके पास अच्छा ट्रेनर है तब तो ये पूरी तरह संभव है". 

Advertisement

श्वेता तिवारी वर्कफ्रंट 
श्वेता के वर्कफ्रंट कि बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार वरुण बडोला के साथ मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था, जिसमें उन्होंने गुनीत सिक्का का किरदार निभाया था. 

 

Advertisement
Advertisement