
श्वेता पहले ही अपना वजन कम कर चुकी हैं, जिसको देख उनके फैंस काफी खुश हैं. श्वेता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वे एब्स को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, " 'मेरे पास कोई डेड लाइन नहीं है.....मैं एक-एक किलो कम कर रही हूं लेकिन मैं एक दिन अपने लक्ष्य पर पहुंच जाऊंगी". साथ ही उन्होंने तस्वीर के साथ अपने ट्रेनर को भी टैग किया है.
इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तस्वीर
इससे पहले श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही थीं. टीवी इंडस्ट्री और उनके दोस्तों ने अपने कमेंटस और लाइक्स के जरिए काफी प्यार बरसाया था. करणवीर बोहरा ने पिक्चर पर कमेंट करते हुए लिखा था कि मम्मी के एब्स, वहीं दिलजीत कौर ने लिखा, "उफ़" इसके अलावा सौम्य टंडन ने पिक्चर को देख कहा कि तुम्हारी मेहनत तुम्हारी बॉडी पर दिखाई देती है.
श्वेता ने अपनी एक पिक्चर को शेयर करते हुए वजन घटाने को लेकर भी बहुत कुछ बताया था. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "वेट लॉस करना इतना सरल नहीं होता यह बहुत कठिन काम है. वेट लॉस के लिए आपको बहुत डेडीकेशन चाहिए होती है. साथ ही सेल्फ-कंट्रोल और विल पावर की भी अहमियत होती है, लेकिन वेट लॉस करना असंभव भी नहीं है. जब आपके पास अच्छा ट्रेनर है तब तो ये पूरी तरह संभव है".
श्वेता तिवारी वर्कफ्रंट
श्वेता के वर्कफ्रंट कि बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार वरुण बडोला के साथ मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था, जिसमें उन्होंने गुनीत सिक्का का किरदार निभाया था.