scorecardresearch
 

Youtuber अरमान मलिक की दो पत्नियां एक साथ कैसे हुईं प्रेग्नेंट? ट्रोलिंग के बाद खोला राज

अरमान मलिक की दो पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने की खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अरमान और उनकी पत्नियों से पूछा कि आखिर उन्होंने ये कैसे किया? दो पत्नियां एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हुईं? अब एक इंटरव्यू में अरमान मलिक और उनकी पत्नियों ने प्रेग्नेंसी पर हुई ट्रोलिंग पर खुलकर बात की और बताया कि आखिर सच क्या है.

Advertisement
X
अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ
अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां जब से एक साथ प्रेग्नेंट हुईं, तब से वो लगातार सुर्खियों में हैं. अरमान मलिक ने जैसे ही अपनी पत्नियों की प्रेग्नेंसी की खबर साझा की, तो लोगों ने उन्हें बधाई देने के बजाए ट्रोल करना शुरू कर दिया. हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर ये कैसे मुमकिन है? अब खुद अरमान और उनकी पत्नियों ने इस राज से पर्दा उठाया है. 

Advertisement

अरमान की दोनों पत्नियां कैसे हुईं प्रेग्नेंट?

दरअसल, अरमान मलिक की दो पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने की खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अरमान और उनकी पत्नियों से पूछा कि आखिर उन्होंने ये कैसे किया? दो पत्नियां एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हुईं? अब ABP को दिए इंटरव्यू में अरमान मलिक और उनकी पत्नियों ने प्रेग्नेंसी पर हुई ट्रोलिंग पर खुलकर बात की और बताया कि आखिर सच क्या है.

अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने कहा- हमें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन लोगों को इस बारे में पता ही नहीं है कि हम कैसे प्रेग्नेंट हुए. हमने अपने बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर कीं, तो उससे बहुत बड़ी न्यूज बन गई कि कैसे दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं. इसके पीछे एक स्टोरी है कि हम दोनों एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हो गए.

Advertisement

कृतिका ने आगे कहा- पायल नेचुरली कंसीव नहीं कर सकती थी, क्योंकि पायल की एक ही फैलोपियन ट्यूब है, बाकी महिलाओं में दो फैलोपियन ट्यूब होती हैं. इसलिए डॉक्टर ने पायल को बोला कि आपको IVF ट्राई करना होगा. लेकिन IVF में पायल का पहला रिजल्ट फेल हो गया था. पायल का जब IVF फेल हुआ था, तो उसके दो-तीन दिन बाद मेरी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके बाद हमने पायल का दोबारा से IVF ट्राई करवाया. सेकंड टाइम में पायल का IVF प्रेग्नेंसी रिजल्ट पॉजिटिव आया. इस तरह हम दोनों प्रेग्नेंट हो गए. हम दोनों की प्रेग्नेंसी के अंदर करीब 1 महीने का फर्क है. 

ट्रोलिंग पर क्या बोले अरमान मलिक?
दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने पर हुई ट्रोलिंग पर अरमान मलिक ने कहा- जिनकी छोटी सोच होती है, वो हमेशा छोटे ही कमेंट करेंगे. वो लोग बोलते हैं दो पत्नियों के साथ एक ही घर में है एक ही बेड पर है. इन चीजों को जानने के लिए व्लॉग देखो हमारे. मेरी फैमिली है मैं एक फोटो डालूं या 10 डालूं आप कहने वाले कौन होते हैं? जिन लोगों को मैं जानता नहीं हूं, उनकी बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. 

कौन हैं अरमान मलिक?
अरमान मलिक एक पॉपुलर यूट्यबर हैं, वो अक्सर ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर इंटरेस्टिंग वीडियोज शेयर करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान ने साल 2011 में पायल के साथ शादी की थी. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने अपनी वाइफ की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी की. अरमान दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं और दोनों संग अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement