scorecardresearch
 

कम नहीं हुईं एल्विश यादव की मुश्किलें, ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

सूत्रों का कहना है एल्विश यादव को पहले इसी हफ्ते लखनऊ के ऑफिस में ED के सामने हाजिर होना था. लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए मोहलत मांगी थी. अब ईडी की तरफ से एल्विश को 23 जुलाई को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है.

Advertisement
X
एल्विश यादव
एल्विश यादव

यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किल में घिरे हैं. ED ने उन्हें समन किया है. प्रवर्तन निदेशायल ने 23 जुलाई को कोबरा कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए एल्विश को बुलाया है. एल्विश पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप है. 

Advertisement

एल्विश को ED का समन

सेंट्रल एजेंसी ने एल्विश के खिलाफ मई में केस दायर किया था. सूत्रों का कहना है एल्विश यादव को पहले इसी हफ्ते लखनऊ के ऑफिस में ED के सामने हाजिर होना था. लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए मोहलत मांगी थी. अब ईडी की तरफ से एल्विश को 23 जुलाई को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. इस केस में हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी ईडी ने पूछताछ की है. उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

एल्विश पर क्या लगे आरोप?

एल्विश यादव तब विवादों में आए थे जब सापों के जहर की खरीद फिरोख्त मामले में उनका नाम सामने आया था. उनपर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी आरोप लगा था. नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन्हें 6 दिन जेल में बिताने पड़े थे. 22 मार्च को उन्हें जमानत मिली थी. इस दौरान उनके पेरेंट्स का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वो मीडिया इंटरव्यूज में बेटे को निर्दोष बताते रहे. 

Advertisement

अप्रैल में नोएडा पुलिस ने इस केस में 1200 पन्नों की चार्जशीट फाइल की थी. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमा और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल है. फिलहाल एल्विश जमानत पर हैं. व्लॉगिंग और प्रोफेशनल कमिटमेंटस को पूरा करने में बिजी हैं.

उनके दोस्त लवकेश बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रहे हैं. अपने दोस्त के सपोर्ट में वो वीडियो बनाते हैं. एल्विश ने कम उम्र में लोकप्रियता हासिल की है. वो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे हैं. इस शो ने उन्हें शोहरत तो दिलाई ही, लेकिन कोबरा कांड में नाम आने के बाद उन्हें लोगों की आलोचना भी झेलनी पड़ी.

Live TV

Advertisement
Advertisement