जी टीवी के सीरियल 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में निमरत का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अकांक्षा पाल के साथ सास बहु बेटियां की टीम ने हाल ही में एक पूरा दिन बिताया, जिसमें उन्होंने कई सारी बातें शेयर की. उन्होंने अपने सेट से लेकर अपना डेली रूटीन भी सभी दर्शकों के साथ शेयर किया. अकांक्षा ने सबसे पहले अपने दिन की शुरुआत जिम में वर्कआउट से की, जहां उन्होंने जमकर कसरत की. उन्होंने अपने वेट लॉस के सफर के बारे में भी सभी को बताया.
जिम में बहाया पसीना
अकांक्षा ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था. सेट पर भी लोग उन्हें इसके बारे में कहते थे जिसे सुनकर उन्हें काफी बुरा भी लगता था. उस दिन से अकांक्षा ने वजन घटाने का फैसला किया जिसके बाद वो काफी फिट हो गई हैं. अकांक्षा ने इसी बीच ये भी बताया कि जिस दिन जिम में लेग डे होता है, उस दिन उन्हें बड़ी तकलीफ होती है क्योंकि सेट पर शूट काफी लंबे समय तक चलता है. जिसके कारण कई बार एक्टर्स को खड़ा रहना पड़ता है, और पैरो में दर्द बढ़ने के कारण उन्हें काफी मुश्किल होती है.
काम से पहले भगवान का आशीर्वाद
अकांक्षा अपने सेट पर जाने से पहले कोशिश करती हैं कि वो मंदिर जाकर भगवान से प्रार्थना करें. उन्होंने बताया कि वो भगवान का शुक्रगुजार करती हैं कि उन्होंने उनको इतना सब दिया. अकांक्षा का कहना है कि वो अगले साल यानी 2025 में गणेश जी को अपने घर में स्थापित करना चाहेंगी ताकि वो उनसे भरपूर आशीर्वाद ले सकें.
इसी बीच अकांक्षा ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में भी बताया. उनका कहना है कि उन्होंने 12वी क्लास तक एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन उन्होंने जब सोचा तो वो उसके पीछे लग गई और अब टीवी में भी अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका पहला सीरियल साल 2020 में लॉकडाउन के समय आया था. जी टीवी के सीरियल से पहले उन्होंने दो सीरियल किए हैं, जो उतने नहीं चल पाए थे.
कैसे मिला निमरत का रोल?
अकांक्षा ने सीरियल में रोल मिलने पर बताया कि उन्होंने इसके लिए अपने घर से ही ऑडिशन दिया था, जो बाद में पक्का हो गया था. उन्होंने इसी बीच अपने सीरियल के एक साल होने की खुशी भी मनाई. उनका कहना है कि उनका किरदार शो में उनकी उम्मीद के हिसाब से काफी अच्छा है. उन्हें लगता था कि उनका किरदार छोटा होगा, लेकिन शो में उनके किरदार को इतना प्यार मिला इस बात की उन्हें काफी खुशी है.
इसके बाद अकांक्षा ने सेट पर पहुंचकर अपनी सीरियल की पूरी टीम से भी मिलवाया. उन्होंने अपने सेट का छोटा सा टूर भी दिया. उन्होंने बताया कि वो जहां भी जाती हैं, उन्हें अपना मेकअप खुद ही करना पसंद है लेकिन सेट पर वो मेकअप खुद नहीं करती. अकांक्षा को सीरियल के जरिए मिल रहे ढेर सारे प्यार से काफी खुशी मिल रही है और वो उम्मीद करती हैं कि वो आगे भी ऐसे ही काम करती रहेंगी.