scorecardresearch
 

सलमान से पंगा लेकर बर्बाद हुआ करियर, की सुसाइड की कोशिश, कहां हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान?

जुबैर खान ने बताया कि बिग बॉस में जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला था. इस शो से उन्होंने कुछ पाया नहीं बल्कि खोया ही है. जुबैर कहते हैं- बिग बॉस और सलमान भाई ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. मुझे इंडस्ट्री के मेरे किसी दोस्त ने काम नहीं दिया. आज जुबैर अपना छोटा सा होटल चला रहे हैं. वो काम की तलाश में हैं.

Advertisement
X
जुबैर खान-सलमान खान
जुबैर खान-सलमान खान

बिग बॉस 11 का वो कंटेस्टेंट आपको याद है, जिसे सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर धमकी दी थी? हम जुबैर खान की बात कर रहे हैं. जुबैर ने शो में पहले ही हफ्ते कंट्रोवर्सी क्रिएट की थी. सलमान संग उनकी तकरार शो से आउट होने के बाद भी चली. लेकिन आज 6 साल बाद जुबैर के तेवर नरम पड़ गए हैं.

Advertisement

कभी सलमान को कोसने वाले जुबैर आज उन्हें सलमान भाई कहते हैं. जुबैर अपनी जिंदगी में काफी परेशान और हताश हैं. डिप्रेशन के शिकार हैं. सलमान खान से पंगा लेने के बाद उनकी किस्मत ऐसी डूबी कि जेल जाना पड़ा, बेरोजगार हो गए, मां ने दुनिया छोड़ दी. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जुबैर खान का दर्द छलका. जानते हैं कभी रौब में रहने वाले जुबैर आज किस हाल में जी रहे हैं.

आज किस हाल में हैं जुबैर खान?
जुबैर ने बताया कि बिग बॉस में जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला था. इस शो से उन्होंने कुछ पाया नहीं बल्कि खोया ही है. जुबैर कहते हैं- बिग बॉस और सलमान भाई ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. मुझे इंडस्ट्री के मेरे किसी दोस्त ने काम नहीं दिया. मैं तकरीबन इंडस्ट्री से आउट हो चुका हूं. इसके लिए मैं सलमान खान साहब को शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने मुझे नल्ला डॉन कहा था. बिग बॉस से पहले मेरी किस्मत अच्छी थी. लोग मुझे ढूढ़कर बुलाते थे. बिग बॉस की कंट्रोवर्सी में मेरी अम्मी चली गई. मेरा नंबर ऑनलाइन कर दिया गया. मैंने सलमान खान पर केस किया. लेकिन उनके वकीलों ने मुझे झूठे केस में फंसाकर 3 महीने जेल के अंदर करवाया.

Advertisement

इस टेंशन में मेरी मां ने 3 महीने खाना नहीं खाया और चल बसीं. मेरी मां की आखिरी ख्वाहिश थी, उन्होंने कहा था- बेटा सलमान खान पर केस मत कर, उनकी मां को भी दुख होगा. मैंने केस वापस लिया. पर सलमान खान के वकीलों ने मुझे कोर्ट में गैंगस्टर बताया, कहा कि मैं वसूली करता हूं. अगर मैं गैंगस्टर होता तो एक्टिवा पर नहीं घूम रहा होता. लोग आज मुझे काम नहीं दे रहे. वो कहते हैं- यार आपने सलमान खान से पंगा लिया है. जो मैंने कमाया वो खो दिया. नेम, फेम, मनी कुछ नहीं मिला. मेरी फैमिली भी वापस नहीं मिली.

जब सुसाइड करना चाहते थे जुबैर

जुबैर ने बताया वो डिप्रेशन के मरीज हैं. पिछले 16 साल से हैवी मैडिकेशन पर हैं. वो कहते हैं- मुझे बहुत बार ख्याल आया कि मैं फांसी लगा लूं. सोचता था मेरी अम्मी भी नहीं हैं, बच्चे-पत्नी भी साथ नहीं हैं, तो सोचा अपनी लाइफ खत्म कर देता हूं. अम्मी के जाने के बाद मेरा सब खत्म हो चुका था. मैंने 2-3 बार खुदकुशी की कोशिश की. पंखे पर दुपट्टा लटकाया. लेकिन खुद को मार नहीं पाया. ये इस्लाम में गलत माना जाता है. मुझे उम्मीद है एक दिन मेरे बच्चे जरूर मुझे वापस मिलेंगे. सलमान भाई के स्टेटमेंट से मेरी इमेज जो डैमेज हुई वो आज तक कोई भर नहीं पाया.

Advertisement
जुबैर खान अपने परिवार के साथ

अब क्या कर रहे हैं जुबैर?

जुबैर कभी फिल्ममेकर थे. उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म 'लकीर से फकीर' को उन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. जुबैर ने बताया कि सलमान खान की वजह से उनके अपने उनसे दूर हो गए. सभी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया. उन्होंने बताया वो स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. लेकिन कोई काम नहीं दे रहा है. जुबैर खान अब एक छोटा सा होटल चला रहे हैं, उससे वो अपना घर चलाते हैं.

क्या है पूरा मामला?
जुबैर ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया था. डोंगरी के रहने वाले जुबैर ने शो के ऑडिशन वीडियो में बताया था कि 2011 को उनके बारे में आर्टिकल छपा था कि वो डॉन दाऊद इब्राहिम के दामाद हैं. जुबैर ने बताया था इस आर्टिकल ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी. उनके अपने उनसे दूर भागने लगे थे. ससुरालवाले, पत्नी सब खिलाफ हो गए. बीवी ने बच्चों से जुबैर को मिलने से रोका. जुबैर ने अपने बच्चों की खातिर बिग बॉस में एंट्री ली थी, ताकि उनके बच्चे उन्हें देख सकें.

लेकिन बिग बॉस 11 में आना जुबैर के लिए काम नहीं किया. अपनी तीखी जुबान और महिलाओं संग बदतमीजी करने पर उन्हें पहले ही हफ्ते शो से बाहर कर दिया गया. वीकेंड का वार में सलमान ने जुबैर की क्लास लगाई थी. जुबैर को शो में महिलाओं से बदतमीजी करने पर डांट लगी. जुबैर ने अर्शी खान को '2 Rs woman' कहा था. जुबैर के इन शब्दों ने सलमान का पारा हाई कर दिया था. सलमान को शो में इतने गुस्से में ऑडियंस ने इससे पहले कभी नहीं देखा था. दबंद खान ने खुलेआम जुबैर को धमकी दी थी. इसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था.

Advertisement

जब जुबैर पर बरसे सलमान...

जुबैर पर भड़कते हुए सलमान ने कहा था- ''जुबैर, आ रहा हूं बेटा मैं तेरे पास, कसम खुदा की तुझे कुत्ता ना बना दिया ना तो मेरा नाम सलमान खान नहीं. दिखाता हूं तेरेको मैं क्या करता हूं. नल्ले डॉन. चुप बैठ वहां पर.''

शो से निकलने के बाद जुबैर ने बिग बॉस को फेक और स्क्रिप्टेड बताया था. सलमान खान पर उन्हें वीकेंड का वार में धमकाने के लिए पुलिस केस किया. ये मामला काफी लंबा चला था. तब कई इंटरव्यूज में जुबैर ने बेधड़क होकर सलमान पर तंज कसे थे. 

हसीना पारकर के रिश्तेदार हैं जुबैर?

बिग बॉस में जुबैर ने दावा किया था कि वो हसीना पारकर (दाऊद इब्राहिम की छोटी बहन) के दामाद हैं. सलमान ने जुबैर के दावे की पोल खोली थी और इसे झूठा बताया था. हालिया इंटरव्यू में जुबैर ने बताया कि उन्होंने कभी शो में दावा नहीं किया कि वो हसीना पारकर के रिश्तेदार हैं. अगर ऐसा होता को एंडमोल, कलर्स उनपर केस कर देते.

 

Advertisement
Advertisement