रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. अनुपमा के घर का किस्सा एक नया मोड़ लेने वाला है. अनुपमा अपनी बहू किंजल का हर हाल में साथ देने के लिए तैयार है. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, वनराज और पूरा परिवार किंजल के साथ खड़ा है. वनराज का गुस्सा तो सातवें आसमान पर है. वह ढोलकिया को पीटने की सोच लेता है. अनुपमा उसे रोकती है. अनुपमा ढोलकिया को मजा चखाना चाहती है. वहीं काव्या का अलग ही रुख देखने को मिलेगा.