scorecardresearch
 
Advertisement

Bade Acche Lagte Hain 2: एकता कपूर संग दिशा-नकुल, बातों-बातों में खोला कहानी का 'राज'

Bade Acche Lagte Hain 2: एकता कपूर संग दिशा-नकुल, बातों-बातों में खोला कहानी का 'राज'

आखिरकार दर्शकों को जिस पल का इंतजार था, वह आ ही गया. एकता कपूर (Ekta Kapoorने अपने पॉप्युलर टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Acche Lagte Hain 2) के दूसरे सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया है. जिससे सीजन 2 की शुरूआत हो गई. इसी साथ की राम और प्रिया की पॉप्युलर जोड़ी की भी वापसी हो गई है. पहले सीजन में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की मशहूर जोड़ी नजर आई थी. ये दोनों रियल लाइफ में आज भी राम और प्रिया के नाम से हैं. अब उनके ये किरदार दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) निभा रहे हैं. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में जहां नकुल मेहता 'राम' बने हैं तो वहीं दिशा परमार 'प्रिया'. इस वीडियो में देखेंगे कि एकता कपूर नकुल और दिशा से शो को लेकर खूब सारी बातें कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement