scorecardresearch
 
Advertisement

Vaishali Takkar Suicide: राहुल ने दोबारा र‍िश्ता तुड़वाया, इसी खौफ में वैशाली ने कर ली खुदकुशी!

Vaishali Takkar Suicide: राहुल ने दोबारा र‍िश्ता तुड़वाया, इसी खौफ में वैशाली ने कर ली खुदकुशी!

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के बाद सवाल उठ रहा है कि एक साधारण परिवार की लड़की, एक शख्स की ब्लैकमेलिंग का शिकार होकर खुदकुशी के लिए क्यों मजबूर हो गई. वैशाली का ताल्लुक इंदौर के मध्यवर्गीय परिवार से था, जिसने मुंबई में टीवी इंडस्ट्री में कामयाबी पाई. वैशाली ठक्कर ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इस सुसाइड नोट से पता चलता है कि वैशाली के हंसते-मुस्कुराते चेहरे के पीछे कितना दर्द छिपा था.

Vaishali Takkar belonged to a middle-class family in Indore, who was forced to commit suicide after being a victim of blackmail. Vaishali has left a suicide note. This suicide note shows how much pain she was hiding inside of her.

Advertisement
Advertisement