ज़ी टीवी पर जल्द ही नया कॉमेडी शो शुरू होने वाला है, जिसका नाम है द कॉमेडी फैक्ट्री. शो का कांसेप्ट है एक कॉमेडियन को एक एक्टर के साथ पेअर किया जायेगा, उसके बाद जो होगा वो दर्शकों को गुदगुदाएगा. इस नए कॉमेडी शो में सुगंधा शर्मा, संकेत भोसले, आदित्य नारायण, अली असगर, डांसर पुनीत, बलराज सियाल, गौरव दूबे सहित कई अन्य कलाकार होंगे जो इस शो में चार चांद लगाएंगे. देखें शो की पहली झलक.