सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल एक के बाद एक कई नाम सामने आ रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर को एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाया है. खबरें हैं कि एनसीबी को अबिगेल और सनम के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे. सुबह के समय एनसीबी की एक टीम ने दोनों के घर रेड की थी.
Television actress Abigail Pande and boyfriend choreographer Sanam Johar are being grilled by Narcotics Control Bureau (NCB). The popular couple, who have appeared together on Nach Baliye, have reached NCB office and will be asked questions regarding Bollywood-drug nexus case.