टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में जल्द ही आपको एक नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. इस शो में 'हप्पू सिंह' का किरदार एक्टर योगेश त्रिपाठी निभा रहे हैं और हप्पू सिंह की बीवी राजेश का किरदार कामना पाठक निभा रहीं हैं. 'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू सिंह की नींद उड़ने वाली है क्योंकि राजेश का पुराना बॉयफ्रेंड आने वाला है. राजेश के बॉयफ्रेंड के आने के बाद हप्पू सिंह काफी परेशान नजर आ रहें हैं. अब क्या करेंगे हप्पू सिंह? आने वाले एपिसोड की झलक देखने के लिए देखिए ये Video.