scorecardresearch
 
Advertisement

सीरियल Imlie में बदले मालिनी के तेवर, क्या Aditya जान पाएगा उसका सच? देखें

सीरियल Imlie में बदले मालिनी के तेवर, क्या Aditya जान पाएगा उसका सच? देखें

स्टार प्लस के सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर टीवी सीरियल इमली (Imlie) इन दिनों मियां बीवी में बहस बाजी चल रही है तो वहीं मालिनी चाल चलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. स्टार प्लस के सीरियल इमली में मालिनी (Malini) बदल रही है, कभी झूठ बोल कर आदित्य (Aditya) को कॉलेज बुलाना और उसके साथ बाइक पर बैठ कर चले जाना तो कभी अच्छा बनने का नाटक करना. आज कल मालिनी यही कर रही है और इमली को इसका अंदाजा हो गया है. आदित्य इमली की बातें सुनने की बजाय उसे अनसुना कर रहा है जो इमली को रास नहीं आ रहा है. तो क्या आदित्य के सामने मालिनी का सच आ पाएगा. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement