टीवी का नंबर वन शो अनुपमा (Anupamaa) हमेशा चर्चा में रहता है. शो में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. रुपाली गांगुली , मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे, निधि शाह का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प है. इस एपिसोड में किंजल (निधि शाह) परितोष (आशीष मेहरोत्रा) अलग होते ही उसका बॉस ढोलकिया उस पर बुरी नजर डालेगा. इससे किंजल बुरी तरह डर जाएगी. अनुपमा-वनराज देखेंगे कि किंजल रोती हुई घर आती है. अब किंजल के साथ उसके बॉस की बदतमीजी किस हद तक जाएगी ये देखना बाकी है. वनराज शाह और अनुपमा इस परेशानी से कैसे किंजल को बाहर निकालेंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा.