मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को निधन हो गया है. वे 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद AIIMS में एडमिट थे. इस बीच कई लोगों ने इस खबर पर शोक व्यक्त किया. कुमार विश्वास ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वो कॉमेडी के अमिताभ बच्चन थे. देखें ये वीडियो.
Comedian and actor Raju Srivastava passed away on Wednesday. He was admitted to AIIMS on August 10 after suffering a heart attack.