scorecardresearch
 
Advertisement

प्राची पर फूटा सासू मां का गुस्सा, देखें Kumkum Bhagya की खास झलक

प्राची पर फूटा सासू मां का गुस्सा, देखें Kumkum Bhagya की खास झलक

जी टीवी (Zee TV) के सुपरहिट सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) में सासू मां पूरे घर लोगों के सामने प्राची पर गुस्सा कर रहीं हैं. दरअसल, प्राची की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि उसने कुछ सामान गलती से गिरा दिया. वहीं रिया वहां खड़े हंस रही है. इस दौरान प्राची खुद को अकेला महसूस कर रही है. वहीं दादी जब प्राची के लिए बोलती हैं तो उन्हें भी चुप करवा दिया जाता है. फिलहाल देखना होगा कि अब प्राची इन सभी मुश्किलों से कैसे निकलती है.

Advertisement
Advertisement