जी टीवी के सुपरहिट टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी इन दिनों बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है. सोनाक्षी (Mansi Srivastava) की शादी में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों का सीधा असर करण (Karan) और प्रीता (Preeta) की शादीशुदा जिंदगी पर पड़ रहा है. कहानी के अनुसार सोनाक्षी अपनी शादी मंडप में तोड़ देती है. श्रीकांत रजत को बताता है कि सोनाक्षी पहले से ही शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. श्रीकांत सबूत दिखाने का दावा करता है. श्रीकांत सबको हॉस्पिटल के कागज दिखाता है, जिसमें सोनाक्षी के बच्चे का नाम करण लिखा होता है. जिसके बाद घर वालों के होश उड़ गए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कहानी क्या मोड़ लेती है.