scorecardresearch
 
Advertisement

Kundali Bhagya : लूथरा परिवार में आई गुड न्यूज, करण-प्रीता बन सकते मां-बाप

Kundali Bhagya : लूथरा परिवार में आई गुड न्यूज, करण-प्रीता बन सकते मां-बाप

जी टीवी के सुपरहिट टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya )में लूथरा परिवार में डबल खुशियां आने वाली है. एक तरफ जहां घर में शादी का माहौल है और उसकी तैयारी जमकर चल रही है. वहीं दूसरी तरफ करण और प्रीता को माता-पिता बनने की उम्मीद जग गई है. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि सोनाक्षी आंचल को फोन करती है, उसका डॉक्टर उसे प्रीता के बारे में सूचित करता है. आँचल फिर उसे प्रीता की रिपोर्ट भेजने के लिए कहती है और उसे कभी भी उससे मिलने की अनुमति देती है. सोनाक्षी तब करण और प्रीता को बताती है कि उसने डॉक्टर से मिलने का समय निर्धारित किया है जिसके लिए वे उसे धन्यवाद देते हैं. अब उम्मीद तो यही है कि लूथरा परिवार में इस न्यूज के पता चलने पर खुशियां डबल हो जाएंगी.

Advertisement
Advertisement