scorecardresearch
 
Advertisement

Kundali Bhagya: प्रीता ने करण को बताया प्रेग्नेंसी का सच, दोनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Kundali Bhagya: प्रीता ने करण को बताया प्रेग्नेंसी का सच, दोनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

जी टीवी के सुपरहिट टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के करण और प्रीता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. करण ये बात जान चुका है कि वो अब कभी भी बाप नहीं बन सकता. ये बात सामने आते ही करण का ये सपना चकनाचूर हो चुका है. अब तक की कहानी में आपने देखा, शर्लिन (Ruhi Chaturvedi), प्रीता (Preeta) का सच बाहर लाने में नाकामयाब हो जाती है. इसी बीच प्रीता करण को बता देती है कि वो अब कभी भी मां नहीं बन सकती. ये बात सुनकर करण (Karan) को जोरदार झटका लगता है. प्रीता फूटफूटकर रोने लग जाती है. देखें टीवी जगत की Rocking News.

Advertisement
Advertisement