जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) एक दिलचस्प मोड़ पर है. शर्लिन (Ruhi Chaturvedi) और पृथ्वी (Sanjay Gagnani) के रहस्य को बताने की कोशिश में माहिरा (स्वाति कपूर) एक बार फिर फेल होती दिख रही है. लाख कोशिश के बाद भी माहिरा पृथ्वी और कृतिका ( Twinkle Vashist) की शादी रुकवाने में फिर फेल हो जाती है, लेकिन ट्विस्ट अभी बाकी है. वहीं दूसरी तरफ शादी के माहौल में करण और प्रीता घर में रोमांटिक हो रहे हैं. अबतक आपने देखा जैसे ही करीना और माहिरा दूल्हा और दुल्हन की ओर बढ़ते हैं, माहिरा चिल्लाती है और सभी को शादी रोकने के लिए कहती है, क्योंकि उसके पास पृथ्वी और शर्लिन के बारे में बताने के लिए कुछ महत्वपूर्ण है. प्रीता फिर उससे पूछती है कि ऐसा क्या है जिसके बारे में वह कहती है कि शर्लिन और पृथ्वी उन्हें नष्ट करने की योजना बना रहे हैं और कहते हैं कि उसके पास उनके खिलाफ सबूत हैं. फिर परिवार माहिरा के पास मौजूद सबूतों को देखने के लिए तैयार हो जाता है. बता दें कि इस शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में एक नये किरदार की एंट्री होने वाली है जो प्रीता और करण का दुश्मन होगा. देखें वीडियो.