जी टीवी के सुपरहिट टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के करण और प्रीता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक तरफ घर में सोनाक्षी की शादी की तैयारियां और हल्दी की रश्में चल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रीता ने करण को बुरी खबर सुना ही दी. अब करण ये बात जान चुका है कि वो अब कभी भी बाप नहीं बन सकता. ये बात सुनकर करण (Karan) को जोरदार झटका लगता है. प्रीता ने करण को ये बात बताकर अपने मन का भार तो उतार लिया, लेकिन करण के पैरों तले जमीन खिसक गई है. प्रीता को रोता देख करण भारी मन से उसे संभालता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे सोनाक्षी की शादी में कौन सा ट्विस्ट आता है.