scorecardresearch
 
Advertisement

कुलदीप की तलाक पॉल‍िसी लाएगी Kyun Rishton Mein Katti Batti में नया ट्व‍िस्ट

कुलदीप की तलाक पॉल‍िसी लाएगी Kyun Rishton Mein Katti Batti में नया ट्व‍िस्ट

जी टीवी सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' (Kyun Rishton Mein Katti Batti )में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में आप देखेंगे जहां शुभ्रा अपने परिवार के साथ कुलदीप के खाने पर आने का इंतजार कर रही हैं, तो वहीं कुलदीप समायरा से अपना प्रोजेक्ट छुपाने की कोशिश करता है. बस क्या था, समायरा शुभ्रा को लेकर कुलदीप से झगड़ना शुरु कर देती है. वो कुलदीप को ये समझाने की कोशिश करती है कि तलाक के 6 महीने रहने के बावजूद वो शुभ्रा से मिलने क्यों जाते हैं. जिसके बाद कुलदीप समायरा को समझाने की कोशिश करता है. वहीं शुभ्रा के बच्चे को भूख लग जाती है, जिसके बाद शुभ्रा उन्हें खाने को बोल देती है. फिलहाल तो घर में जमकर ड्रामा चल रहा है. आपकों बता दें कि क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी में नेहा मर्दा, सिद्धान्त और यश सिन्हा मुख्य किरदार में हैं. इस Video में देखिए इस पूरे ड्रामे की झलक.

Advertisement
Advertisement